अपराध: नोएडा नाबालिग ने की भाई की हत्या, मृतक की पत्नी से करता था प्रेम

नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 16 नवंबर को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के चचेरे नाबालिग भाई ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह मृतक की पत्नी से उसके चचेरे नाबालिग भाई के अवैध संबंध का होना बताया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 13:11 GMT

नोएडा, 19 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 16 नवंबर को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के चचेरे नाबालिग भाई ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह मृतक की पत्नी से उसके चचेरे नाबालिग भाई के अवैध संबंध का होना बताया है।

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस टीम ने ग्राम मंगरौली में 16 नवंबर की रात अजीत उर्फ जीतू की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक ग्राम मंगरौली में अजीत उर्फ जीतू सपरिवार रहता था। मृतक की पत्नी एवं मृतक के चाचा के नाबालिग पुत्र के बीच करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते 16 नवंबर की रात अजीत उर्फ जीतू की हत्या हो गई थी। मृतक का शव घर से 100 मीटर दूर स्थित घेर में बने पुराने टूटे कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिला था।

परिजनों ने छह लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। थाना एक्सप्रेसवे ने सुराग और गवाहों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मृतक की पत्नी से प्रेम करने लगा था, दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। बाल अपचारी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने व शादी करने को लालायित था। इसलिए उसने हत्या का प्लान बनाया।

घटना वाले दिन मृतक अजीत उर्फ जीतू नशे में अपने घर में था, उसी वक्त नाबालिग आरोपी ने वहां रखे लोहे के बैरियर जैसे स्ट्रक्चर से मारकर उसे घायल कर दिया और अपने साथ लाए चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी और 15 मिनट बाद घर की दूसरी तरफ गली में दीवार से कूदकर चला गया।

उस रात वह मृतक की पत्नी से व्हाट्सएप एवं इंस्टा पर मैसेज और चैट से बात भी करता रहा। करीब दो घंटे बाद मृतक के मरने की पुष्टि करने के लिए दोबारा घटनास्थल पर गया और वापस आकर मृतक की पत्नी से चैट और कॉल कर सो गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News