अपराध: नोएडा बीटेक छात्र की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत
नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर 20 वर्षीय युवक ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक युवक के परिजनों ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं दी है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
नोएडा, 15 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर 20 वर्षीय युवक ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक युवक के परिजनों ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं दी है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि 20 वर्षीय कुशाग्र गुप्ता दिल्ली के प्रीति विहार के बी ब्लॉक में परिवार के साथ रहता था। वह नोएडा के एक नामी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे के करीब वह अपने दोस्त राघव वाधवा से मिलने आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सोसाइटी आया था। दोनों दोस्त बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर बात कर रहे थे, उसी दौरान कुशाग्र गुप्ता नीचे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
राघव के परिजनों ने घटना की जानकारी पीआरवी पर दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-113 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के दोस्त से पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। घटनाक्रम को जानने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी गई है।
बताया जाता है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने आवाज सुनी तो भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, तब तक लहूलुहान हालत में पड़े युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद सोसाइटी के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सोसाइटी के कुछ लोगों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|