बॉलीवुड: 'केदारनाथ' की सारा अली खान के लिए सबसे जरूरी है ‘सूर्य देवता का दर्शन’
फिल्म जगत की खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ईश्वर के प्रति गहरी आसक्ति है इसका भी प्रमाण देती रही हैं। अब 'केदारनाथ' अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके लिए सूर्य देवता का दर्शन सबसे जरूरी है।
मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस) । फिल्म जगत की खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ईश्वर के प्रति गहरी आसक्ति है इसका भी प्रमाण देती रही हैं। अब 'केदारनाथ' अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके लिए सूर्य देवता का दर्शन सबसे जरूरी है।
अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में जुटीं अभिनेत्री सारा अली खान लगातार सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। इसी कड़ी में सैफ अली खान की लाडली ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर उगते सूरज की एक तस्वीर शेयर की और उस पर मजेदार कैप्शन दिया। सारा ने लिखा “जब आप समय पर पहुंच जाते हैं क्योंकि सूर्य देवता का दर्शन सबसे जरूरी है।”
शेयर की गई तस्वीर फ्लाइट से ली गई है, जिसमें पूरे आसमान में लालिमा छाई हुई है जो ताजगी का एहसास करा रही है। इस तस्वीर से पहले अभिनेत्री ने समंदर किनारे की एक रील शेयर की, जिसमें समंदर में लहरें उठती नजर आ रही हैं और चांद चमक रहा है। अभिनेत्री ने रील पर कैप्शन दिया “पूर्णिमा को पूरे दो दिन बचे हैं।“
‘चकाचक' गर्ल सारा अली खान फिल्मों में जितनी सफल हैं उतना ही उनका सोशल मीडिया से भी गहरा नाता है। अभिनेत्री अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। पटौदी खानदान की लाडली सारा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपना एक रील शेयर कर फैंस को कूल बनने का मंत्र भी देती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अभिनेत्री ने एक रील शेयर की, जिसमें वह अपनी टीम की एक सदस्य के साथ शीशे के सामने हैं।
उनके हाथ में खीरा है और पास में बर्फ भी रखी है। 'केदारनाथ' अभिनेत्री खीरे को हाथ में लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर कर सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, “खीरे की तरह ठंडे हो जाओ और बर्फ को आंख के नीचे लगाओ।”
--आईएएनएस
एमटी/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|