राजनीति: लोकगायिका शारदा सिन्हा के घर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, शोकाकुल परिजनों से मिले
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के पटना स्थित आवास पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। वह राजेंद्र नगर स्थित लोक गायिका शारदा सिन्हा के आवास पहुंचे। इसके बाद दिवंगत गायिका की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के पटना स्थित आवास पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। वह राजेंद्र नगर स्थित लोक गायिका शारदा सिन्हा के आवास पहुंचे। इसके बाद दिवंगत गायिका की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।
शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार को दिल्ली एम्स में हो गया था। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पहुंचे और उन्हें छठ पर्व की शुभकामना दी।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "छठ महापर्व के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के अवसर पर केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेरे आवास पर मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी।"
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने बिहार दौरे के क्रम में गुरुवार की शाम भाजपा नेता और विधान पार्षद संजय मयूख के आवास भी पहुंचे।
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गंगा तट पर पहुंचकर छठ घाटों का दौरा किया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी नेताओं ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य देते देखा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|