अपराध: बिहार पति गया था घर से बाहर, पत्नी ने तीन बच्चों के साथ कर ली खुदकुशी

बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वह इस घटना को अंजाम दे रही थी तब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-06 14:38 GMT

पूर्णिया, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वह इस घटना को अंजाम दे रही थी तब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरा मामला किलपाड़ा गांव का है, जहां एक घर से एक महिला और तीन बच्चों का शव बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि बबीता देवी का पति रवि कुमार शर्मा घर से किसी काम को लेकर बाहर गया था, तभी बबीता ने अपने तीन बच्चों के साथ गलें मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान बबीता देवी (32), रिया (8), सूरज (5) तथा सुजीत (3) के रूप में हुई है।

आशंका जताई जा रही है कि बबीता ने पहले बच्चों को फंदे पर लटका दिया और बाद में खुद जान दे दी। बताया गया कि बबीता का पति जब वापस लौटा तब घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी देर दरवाजे पर आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तब उसका लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुआ। घर में घुसते ही चारों शव फंदे से लटकते मिले। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

रौटा थाना के प्रभारी ज्ञानरंजन ने बताया कि महिला अर्द्ध विक्षिप्त बताई जा रही है, जिसका इलाज भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News