राष्ट्रीय: नोएडा सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ घाटों पर गोताखोर और मेडिकल टीम की भी है तैनाती
पूर्वांचलियों के लिए सबसे बड़ा पर्व छठ पर्व शुरू हो चुका है। इसकी तैयारी में भी प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। कहीं भी कोई भी कोर कसर और कमी ना रह जाए, इसके लिए लगातार पुलिस के आला अधिकारी निरीक्षण कर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
नोएडा, 6 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वांचलियों के लिए सबसे बड़ा पर्व छठ पर्व शुरू हो चुका है। इसकी तैयारी में भी प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। कहीं भी कोई भी कोर कसर और कमी ना रह जाए, इसके लिए लगातार पुलिस के आला अधिकारी निरीक्षण कर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में छठ पूजा को देखते हुए 6 नवंबर को पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह के निर्देशन में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने थाना सेक्टर 58 पुलिस बल के साथ नोएडा जोन के अन्तर्गत रामलीला ग्राउंड व डी पार्क में छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया है। पूजा स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था करायी गयी है। संयोजकों के साथ बात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस द्वारा पुख्ता बन्दोबस्त किये गये हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी पहले ही जारी कर दी है। नोएडा जोन में यमुना नदी के घाट पर गोताखोर व एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े और श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
छठ पर्व में आज 'खरना' मनाया जाता है। आज छठी मैया को खीर चढ़ाई जाती है। और फिर वही खीर सभी को प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है। इसके बाद अगले दिन डूबते सूर्य को और फिर उसके अगले दिन उगते सूर्य को जल देकर इस छठ महापर्व को श्रद्धालु पूरा करेंगे। पूरे एनसीआर में इस पर्व को लेकर पूर्वांचलियों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
आईएएनएस
पीकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|