दुर्घटना: अल्मोड़ा बस हादसे के दोषियों के खिलाफ सरकार करेगी कठोर कार्रवाई महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को दर्दनाक बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दुख जाहिर किया। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-05 04:19 GMT

देहरादून, 5 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को दर्दनाक बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दुख जाहिर किया। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में हुई असामयिक मौतों पर संवेदना व्यक्त करते हुए, उनकी आत्माओं को प्रभु श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। वहीं ईश्वर से सभी प्रभावित परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। साथ ही उन्होंने घटना में घायलों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की उम्मीद जताई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सरकार पूरी तरह उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिक रूप से लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही घटना की जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। हादसे में हुए घायलों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिले, इसका सरकार पूरा ध्यान रख रही है।

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। इस भयंकर हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह बस यात्रियों को लेकर गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी। हादसे के समय बस में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया था। इस बस में लगभग 40 लोग सवार थे। बस जब कुपेल गांव के पास पहुंची तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस हादसे की शिकार हो गई।

हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) सहित क्षेत्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए तुरंत तैनात किया गया था। समय रहते बचावकर्मी जीवित बचे लोगों को निकालने और घायलों को नजदीकी चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचाने के काम में जुट गए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News