राजनीति: ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं पीएम मोदी शिवपूजन पाठक

देश में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच झारखंड के आईटी सेल के प्रभारी और भाजपा नेता शिवपूजन पाठक ने लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-31 14:39 GMT

रांची, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच झारखंड के आईटी सेल के प्रभारी और भाजपा नेता शिवपूजन पाठक ने लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा नेता शिवपूजन पाठक ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि आज भारत के पहले गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार पटेल की 149वीं जयंती है। सभी जानते हैं कि उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए किस तरह से काम किया है। उनके प्रयासों की वजह से आजाद भारत में 500 से अधिक रियासतों का विलय आजाद भारत में संभव हो पाया।

भाजपा नेता ने आगे कहा, “उन्होंने एक सांस्कृतिक भारत को बनाने में अपना योगदान दिया। भले ही देश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग बंटा हुआ हो, लेकिन सांस्कृतिक रूप से भारत एक है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना की थी और आज पीएम नरेंद्र मोदी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह देश कानूनी रूप से मजबूत हो और किसी प्रकार से बंटा हुआ ना दिखे, इसके लिए ‘एक कानून और एक चुनाव’ के माध्यम से भारत को मजबूती दी जाएगी। एक ऐसा कानून जो सभी देशवासियों के लिए हो, उसमें कहीं भी किसी पंथ, भाषा के आधार पर भेदभाव न हो, ये आज के लिए जरूरी है। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ ही यहां की पहचान है। इसे और भी मजबूत किया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से इसे मजबूती मिलेगी।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के असवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर के केवड़िया में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान इन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News