राष्ट्रीय: गोपाल राय ने दिल्लीवासियों को दी दीपावली की बधाई, लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील

देशभर में आज दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को दिल्लीवासियों को दीपावली की बधाई दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-31 13:21 GMT

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में आज दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को दिल्लीवासियों को दीपावली की बधाई दी।

उन्होंने कहा, "सभी लोग दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाएं। यह खुशियों का त्योहार है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि मिठाइयां बांटकर और दीये जलाकर दीपावली की खुशी आपस में साझा करें। जिस तरह से हमारे पुरखों ने दीये जलाकर दीपावली मनाने की शुरुआत की थी, ठीक वैसे ही आप लोग भी दीये जलाकर दीपावली की खुशी आपस में साझा करे।"

उन्होंने लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि आप लोग मेहरबानी करके पटाखे न फोड़ें। आप आसपास के लोगों और अपने बड़े बुजुर्गों के लिए आबोहवा को प्रदूषित करने से बचें।

उन्होंने कहा, "दिल्ली के सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि चाहे वह धूल का प्रदूषण हो, गाड़ियों का प्रदूषण हो, उसे कम करें। प्रदूषण हमारी जिंदगी पर असर डालता है।इसलिए सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का सहयोग करें। एक-दूसरे को जागरूक करें। धूमधाम से दीपावली मनाएं, लेकिन पटाखे फोड़कर लोगों की जिंदगी में संकट पैदा न करें।"

गोपाल राय ने एमसीडी कर्मचारियों को समय से पहले मिले वेतन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा का 15 सालों तक दिल्ली नगर निगम पर कब्जा रहा था। लेकिन, कभी-भी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला। कर्मचारियों को धरना देना पड़ता था। इस वजह से दिल्ली में चारो तरफ कचरा हो जाता था। आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, आज आम आदमी पार्टी के शासनकाल में एमसीडी के कर्मचारियों को समय से पहले वेतन मिला है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News