अंतरराष्ट्रीय: चीन में बंदरगाहों और स्वचालित टर्मिनलों के निर्माण में प्रगति
बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन में बेहतरीन बंदरगाह अवसंरचना सुविधाओं और स्वचालित टर्मिनल के निर्माण में प्रगति हुई है। चीनी परिवहन और परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार, चीन में विश्व स्तरीय बंदरगाह क्लस्टरों का निर्माण पूरा हो चुका है। बंदरगाह में अवसंरचना सुविधाओं के पैमाने को कई वर्षों से दुनिया में पहला स्थान मिला है। 2023 के अंत तक, चीन में दस हजार टन से अधिक के बर्थ बंदरगाहों की संख्या 2,878 थी, जो दस साल पहले की तुलना में 1.4 गुना अधिक है। कोयला, कच्चा तेल, एलएनजी, खनिज लोहा और कंटेनर जैसे प्राथमिक वस्तुओं के परिवहन के लिए बंदरगाहों के वितरण में सुधार हुआ है।
इसी समय, चीन में 49 स्वचालित कंटेनर और ड्राई बल्क टर्मिनल हैं और 44 और बनाए जा रहे हैं। दोनों संख्याएं दुनिया में पहले स्थान पर हैं। आने वाले समय में परिवहन एवं परिवहन मंत्रालय बेहतरीन बंदरगाह अवसंरचना सुविधाओं के निर्माण में तेजी लाएगा तथा स्वचालित टर्मिनल को प्राथमिकता देकर बुद्धिमान बंदरगाहों के निर्माण को बढ़ाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 6:07 PM IST