राजनीति: दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है, केजरीवाल को जवाब देना चाहिए शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर भाजपा नेता ने कहा, जब से केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, बीते 10 साल में उन्होंने बड़े बड़े वादे किए थे। तब वह खांसते थे। आज हम सब खांस रहे हैं। पहले अरविंद केजरीवाल को खांसी हो गई थी और अब दिल्ली के लोग खांस रहे हैं। क्योंकि प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। केजरीवाल ने अपनी खांसी ठीक कर ली। लेकिन दिल्ली के लोगों को खांसने पर मजबूर कर दिया। वह बस आरोप लगाना जानते हैं। पहले कहते थे कि पंजाब में पराली जल रही है, आज हरियाणा पर आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि पंजाब में केजरीवाल की सरकार है। आम आदमी पार्टी की सरकार तो पंजाब और दिल्ली दोनों में है। लेकिन प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा है। इसका जवाब उनको देना चाहिए।
आयुष्मान योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा, दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। पीएम मोदी आयुष्मान भारत से पूरे देश का भला कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली के लोग आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं। क्योंकि आम आदमी पार्टी की झाड़ू बीच में आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसे भी हटाएंगे। अगले साल तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्लीवालों को मिलने लगेगा।
वन नेशन वन इलेक्शन पर भाजपा नेता ने कहा, वन नेशन वन इलेक्शन से बहुत लाभ होने वाला है। यह देश के हित में है और हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल तक लागू हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर फोकस किया है और सब दल की सहमति है। कांग्रेस के लोग जरूर बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन, इससे देश को लाभ ही होगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाजपा नेता ने कहा, आज राष्ट्रीय एकता दिवस है और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें एक रहना है और सुरक्षित रहना है। लेकिन कांग्रेस पार्टी बांटना चाहती है, कभी नक्सल के नाम पर, कभी अर्बन नक्सल के नाम पर, कभी जांच के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर, कभी राज्य के नाम पर, कभी भाषा के नाम पर, कांग्रेस बांटती है, लेकिन प्रधानमंत्री जोड़ने का काम कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 5:27 PM IST