धर्म: रामायण मेला के प्रथम पोस्टर का सीएम योगी ने किया अनावरण

रामायण मेला के प्रथम पोस्टर का सीएम योगी ने किया अनावरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर गुरुवार को कारसेवक पुरम में आगामी 5 से 8 दिसंबर तक प्रस्तावित 43वें रामायण मेला का सांकेतिक शुभारंभ किया।

अयोध्या, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर गुरुवार को कारसेवक पुरम में आगामी 5 से 8 दिसंबर तक प्रस्तावित 43वें रामायण मेला का सांकेतिक शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मेले के प्रथम पोस्टर का विमोचन किया। इस बार का पोस्टर प्रभु श्रीराम एवं माता सीता के विवाह के प्रसंग को दर्शाता है।

राम विवाह के शुभ अवसर पर रामायण मेला का आयोजन अयोध्या में होता रहा है। पिछले कई वर्षों से सीएम योगी के हाथों ही प्रथम पोस्टर का अनावरण होता रहा है। इस वर्ष पोस्टर में जयमाल का दृश्य उकेरा गया है। समिति के संतों ने मुख्यमंत्री को 5 दिसंबर को रामायण मेला का उद्घाटन करने के लिए भी आमंत्रित किया।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि रामायण मेला मुख्यमंत्री के संरक्षण में नया स्वरूप ले रहा है। आने वाले समय में रामायण मेला और वृहद एवं विस्तृत किया जाएगा।

सीएम योगी कारसेवक पुरम के बगल में स्थित रामायणम् आश्रम जानकी घाट, परिक्रमा मार्ग पर युग तुलसी परमपूज्य महाराज श्रीरामकिंकर जी की शतजयंती महोत्सव में भी शामिल हुए। कारसेवक पुरम परिसर में स्थित गौशाला में मुख्यमंत्री ने गौ माता का पूजन कर गाय को केला भी खिलाया।

इस अवसर पर रामायण मेला समिति के महंत राघवाचार्य, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, स्वामी अवधेश कुमार दास, समिति के कार्यकारी महामंत्री कमलेश सिंह, सूर्य नारायण सिंह, स्वामी वासुदेवाचार्य, महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, शरद कुमार त्रिपाठी, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. जनार्दन उपाध्याय, सरस चंद्र कपूर, श्रीनिवास पोद्दार, सरदार सुरेंद्र सिंह एवं संयोजक आशीष कुमार मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2024 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story