राजनीति: प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, स्वच्छता हमारा संकल्प मदन दिलावर
देशभर में दीपावली की धूम है। गलियों चौबारों से लेकर बाजारों में दीपावली का जश्न देखने को मिल रहा है। लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।
जयपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में दीपावली की धूम है। गलियों चौबारों से लेकर बाजारों में दीपावली का जश्न देखने को मिल रहा है। लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।
इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हम सब निरोगी रहें, स्वस्थ और धन धान्य से हम सबके भंडार भरे रहें। आपसे निवेदन करना चाहूंगा कि दीपावली हमारे लिए सबसे उत्तम पर्व है और आज से हमको संकल्प देना चाहिए कि हम गंदगी से दोस्ती नहीं करेंगे, स्वच्छता रखेंगे। न तो किसी को गंदगी करने देंगे। आज के दिन हम स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ पॉलिथीन के उपयोग नहीं करने का संकल्प लें।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, "दिवाली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं भजन लाल शर्मा आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की सुंदर संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूं। दिवाली के इस पावन अवसर पर मेरी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियों भरी दिवाली की शुभकामनाएं।"
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिवाली के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिवाली के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देती हूं।"
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, "दीपावली के इस शुभ अवसर पर मैं भारत के सभी नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ और स्नेहपूर्ण अभिवादन प्रेषित करता हूं। प्रकाश द्वारा अंधकार पर आशा की निराशा पर एवं ज्ञान की अज्ञानता पर कालजयी विजय का प्रतीक दीपावली का त्योहार भारत तथा विश्व भर में हमारे प्रवासी समुदायों द्वारा श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व हमें नीतिपरायणता और समर्पण का संदेश देता है, जो हमें अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से पालन करने के लिए निरंतर प्रेरित करता है। दिवाली का प्रकाश हमें एकता, समृद्धि और प्रगति की ओर मार्गदर्शित करे।आइए हम आशा, ज्ञान, और करुणा की भावना को अपनाएं, जो हमारे जीवन और समाज को समृद्ध करे। सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|