राजनीति: आयुष्मान योजना का हक दिल्ली के लोगों को दिलवाएंगे प्रवीण खंडेलवाल

आयुष्मान योजना का हक दिल्ली के लोगों को दिलवाएंगे  प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के दिल्ली सरकार द्वारा लागू नहीं किए जाने पर प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के दिल्ली सरकार द्वारा लागू नहीं किए जाने पर प्रतिक्रिया दी।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "केंद्र सरकार लगातार आयुष्मान योजना के तहत पूरे देश के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने के लिए योजना बना रही है। लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री और उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के लोगों को इस बात से महरूम रखना चाहती है, ताकि लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल सके। इसे लेकर दिल्ली के सात भाजपा सांसदों ने तय किया है कि दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत जो उनका हक वह दिलाया जाए। लोगों को हक दिलाने के लिए हाई कोर्ट का रुख किया जाएगा। कोर्ट से अनुरोध करेंगे कि वह दिल्ली सरकार को कहे कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू की जा सके।"

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी सहायता नहीं कर पाऊंगा, ​क्योंकि अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार 'आयुष्मान भारत योजना' से जुड़ नहीं रही है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए मिशन इंद्रधनुष चला रही है। इससे न सिर्फ गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जान बच रही है, बल्कि वे गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी बच रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से बाहर निकालकर ही रहूंगा और देश आज इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' के अंतर्गत लाया जाएगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2024 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story