राजनीति: कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए सुधांशु त्रिवेदी
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर देश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के विस्तृत जवाब के बाद अब कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहला मौका है, जब चुनाव आयोग की तरफ से इतना विस्तृत जवाब आया होगा।
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरीके से बेनकाब हो चुकी है। कांग्रेस को लोकतंत्र की किसी भी व्यवस्था में आस्था नहीं है और ये भारत की व्यवस्थाओं को कमजोर करने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं।
उन्होंने देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली की पूर्व संध्या पर भाजपा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ये दीपावली अद्भुत दीपावली है, यह हम सबके जीवन की पहली दीपावली है, जब भगवान श्री रामलला भव्यता और दिव्यता के साथ राम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। लेकिन, राम मंदिर का विरोध करने वाले लोगों के मन का अहंकार और अंधेरा इस प्रकाश पर्व में भी दूर नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग, न्यायपालिका, सेना और मीडिया सहित हर संस्था पर सवाल उठाया। यह हास्यास्पद नहीं, अब संदेहास्पद लगता है। लगातार चुनाव हारने के बावजूद भी उनके मन से सत्ता का मोह नहीं जा रहा है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आधारहीन और अनर्गल आरोपों का विस्तृत जवाब दिया है। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए 1,642 पेजों के विस्तृत जवाब के बाद अब कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईवीएम जम्मू कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में सही काम करती है। लेकिन, जैसे ही वह हारते हैं, वहां सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। ऐसे विचारों से देश की जनता को सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। अब इस तरह के आरोपों को बचकाने आरोप कहकर हंसी में नहीं उड़ाया जा सकता, क्योंकि लगातार लगाए जा रहे आरोप संदेहास्पद हैं, इसके पीछे उद्देश्य है और यह एक बड़े डिजाइन का हिस्सा है। वे देश की जनता से अनुरोध करना चाहते हैं कि इस दीपोत्सव, प्रकाश के पर्व पर अंधकार फैलाने वालों से सावधान रहें।
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी के अनऑफिशियल वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अनऑफिशियल सांसद का बयान देने वाले, 10 वर्षों तक अनऑफिशियल प्रधानमंत्री देने वाले और जिनके बारे में कहा जाता है कि वह अनऑफिशियल पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, ऐसे नेता जो अपनी ही पार्टी के संविधान को नहीं मानते हैं, वह देश के संविधान की बात करते हैं। वास्तव में इन्हीं लोगों की वजह से लोकतंत्र खतरे में है।
तेलंगाना सरकार के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार और कांग्रेस जो करने का प्रयास कर रही है, वह सनातन और हिंदू विरोधी वही एजेंडा है, जो उसके सहयोगी लगातार कहते रहते हैं। दिल्ली में अभी से प्रदूषण चरम पर है। लेकिन, सारी तैयारी इस बात के लिए की जा रही है कि किस तरह से साल के एक दिन रात के 8 बजे से 12 बजे तक (दीपावली के दिन 4 घंटे) पटाखे पर प्रदूषण का सारा ठीकरा फोड़ा जाए। यह विचार भी सनातन को खत्म करने से प्रेरित है। अदालत के आदेश का सब पालन करेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि प्रियंका गांधी किस आधार पर वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं। देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार मुस्लिम लीग से गठबंधन करने वाली कांग्रेस को साम्प्रदायिकता के मुद्दे पर बोलना ही नहीं चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की एकता पर भी सवाल उठाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2024 5:44 PM IST