राजनीति: दिल्ली में मुख्यमंत्री कोई भी रहे, लेकिन पार्टी तो केजरीवाल के पास ही है विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल सरकार का आखिरी दिन है। केजरीवाल गरीब विरोधी हैं और उन्होंने लोगों को धोखा दिया है।
नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल सरकार का आखिरी दिन है। केजरीवाल गरीब विरोधी हैं और उन्होंने लोगों को धोखा दिया है।
विजेंद्र गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर कहा, "फैसला तो कोर्ट को देना है, क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। अगर उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही है, तो इसका मतलब साफ है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है। लेकिन, अब वह विक्टिम और इमोशनल कार्ड के सहारे हैं। केजरीवाल मुख्यमंत्री रहे या ना रहें, लेकिन पार्टी तो उनकी ही रहेगी।"
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "दिल्ली के बहुत सारे गरीब लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पाए। केंद्र सरकार की योजना उन तक नहीं पहुंची, उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सरकार के सामने अपनी मांग उठाई है और साथ ही उपराज्यपाल से भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की है।"
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना शुरू की थी। उस वक्त इस योजना के लिए एक लाख 56 लोगों की पहचान की गई थी। ये वो लोग थे, जो पूरी तरह से असहाय थे। इनको 35 किलो अनाज मिलता था। लेकिन, 2024 में सिर्फ 66 हजार लोगों को ही अनाज मिल पा रहा है। दिल्ली सरकार में लगातार गरीब परिवार की अनदेखी होती रही है। हम चाहते हैं कि उपराज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप करें, जिससे दिल्ली के गरीबों का राशन कार्ड बनने का रास्ता साफ हो जाए।"
उन्होंने कहा, "भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली के 90 हजार गरीबों के राशन कार्ड बनवाएंगे। दिल्ली के गरीबों को मिलने वाला राशन केंद्र सरकार से मिलता है। लेकिन दिल्ली सरकार गरीबों को राशन नहीं दे रही है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|