राष्ट्रीय: मालवा में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि उज्जैन औद्योगीकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने मालवांचल में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने का आश्वासन दिया और कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह उद्योग अहम भूमिका निभाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-27 10:40 GMT

उज्जैन, 27 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि उज्जैन औद्योगीकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने मालवांचल में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने का आश्वासन दिया और कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह उद्योग अहम भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज (वस्त्र उद्योग) का भ्रमण किया। उन्होंने यहां लगभग एक हजार से अधिक महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्र निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया और खुद भी मशीन चलाई। उद्योग में कार्यरत महिलाओं ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

सीएम यादव ने बेस्ट लाइफ स्टाइल कार्यालय में अधिकारियों के साथ उज्जैन में औद्योगिक विकास की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। देश के प्रमुख उद्योगपति उज्जैन में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए लालायित हैं। ऐसे सभी प्राप्त प्रस्तावों में निवेश के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी आईटी पार्क स्थापित किया जाए जिससे मालवा के आईटी इंजीनियरों को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने जल्द आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

सीएम ने कहा कि उज्जैन का समृद्ध वस्त्र उद्योग अब पुनर्जीवित हो रहा है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों को उज्जैन से कपड़ों का निर्यात हो रहा है। उज्जैन की महिलाओं के कौशल का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कांप्लेक्स, प्लग एंड प्ले का विकास किया जाए। उन्होंने विक्रम उद्योग की सफलता को और अधिक विस्तार देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने किसानों को कपास की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करने की बात कही।

बैठक में बेस्ट लाइफ स्टाइल के वाइस प्रेसिडेंट पुनीत जैन ने बताया कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ की इकाई देश की बड़ी वस्त्र उद्योग इकाइयों में से एक है। यहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक वस्त्र उत्पाद बनाए जा रहे हैं। उज्जैन की महिलाएं यहां विश्व स्तरीय कौशल सीख रही हैं। उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल में 358 करोड़ रुपये का निवेश है, जिससे लगभग एक हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है जिसे बढ़ाकर चार हजार महिलाओं तक किया जाएगा।

कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी राठौर ने बैठक में उज्जैन में औद्योगिक विकास का रोड मैप प्रस्तुत किया, जिसमें प्रमुख रूप से प्रस्तावित आईटी पार्क, रेडीमेड कांप्लेक्स, प्लग एंड प्ले और विक्रम उद्योगपुरी के विस्तार की योजना में गति लाने के संबंध में जानकारी दी गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News