धर्म: मध्य प्रदेश सावन के अंतिम सोमवार पर 'बाबा महाकाल' की शाही सवारी में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

सावन के अंतिम सोमवार पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-19 13:37 GMT

उज्जैन, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सावन के अंतिम सोमवार पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन-पूजन किया और प्रदेश वासियों के लिए मंगलकामनाएं कीं। इसके साथ ही वह प्रत्येक वर्ष की सावन के अंतिम सोमवार को निकलने वाली महाकाल के शाही सवारी में भी शामिल हुए।

सीएम यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जय श्री महाकाल! अलौकिक है बाबा महाकाल की अवंतिका नगरी... आज श्रावण माह के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित होकर धन्य हूं।"

सीएम मोहन यादव ने एक अन्य पोस्ट में भगवान महादेव को समर्पित श्लोक लिखा, 'कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।'

उन्होंने आगे लिखा, "आज पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर उज्‍जैन में बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों पर अविराम कृपा की वर्षा करते रहें। सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं ऋद्धि-सिद्धि आये।"

सावन के अंतिम सोमवार पर हर साल बाबा महाकाल के भगवान चंदमौलेश्वर रूप की शाही सवारी निकलती है। इस बार भी पांचवें सोमवार को यह सवारी निकाली गई।

भगवान की शाही सवारी सोमवार को दोपहर शीतला मंदिर परिसर से निकली। ऐसी मान्यता है कि यहां पर भगवान शिव का मिलन शक्ति से होता है।

भगवान की इस विशेष यात्रा में महाकाल भक्तों द्वारा झांझ, मंजीरा, ढोल, नगाड़ा और डमरू के वादन का प्रदर्शन देखने को मिला। इसके अलावा स्थानीय लोक कलाकार भगवान शिव के अनेक रूप एवं वेशभूषा में अघोरी नृत्य करते नजर आए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News