राजनीति: कोलकाता रेप-मर्डर मामले में ममता बनर्जी का इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहा विपक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोक सेवकों की भर्ती पर दिए बयान को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करें, जो लूटा है, उसका हिसाब देना होगा।"

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-19 10:48 GMT

गाजियाबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोक सेवकों की भर्ती पर दिए बयान को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करें, जो लूटा है, उसका हिसाब देना होगा।"

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "यूपीए-1 और यूपीए-2 में बहुत सारे ऐसे कानून बने, जिनका राहुल गांधी ने विरोध किया था। उन्होंने कई कानूनों को काला कानून बताया था। यूपीए-2 में बहुत सारी ऐसी बातें देखने को मिली थी। इस दौरान देश की संपदा को लूटा गया। उस पर उन्हें शर्म आनी चाहिए। जब प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते हैं तो वो बोलते हैं कि ये लोकतंत्र पर प्रहार है।"

उन्होंने ईडी और सीबीआई जांच का जिक्र करते हुए कहा, "केंद्रीय एजेंसियां जब भी किसी मामले की जांच करती है तो विपक्ष के नेता कहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। मैं कांग्रेस और राहुल गांधी से यही कहना चाहता हूं कि वह लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करें। 60 से 70 साल के बीच उन्होंने सरकार में रहकर देश की संपदा को लूटने का काम किया है। उन्हें एक-एक पाई का हिसाब देना होगा।"

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर विपक्ष पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जब हाथरस का कांड हुआ तो विपक्षी नेता चिल्ला-चिल्लाकर सीएम योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांग रहे थे। लेकिन, कोलकाता मामले में सब चुप हैं। कोई भी ममता बनर्जी का इस्तीफा नहीं मांग रहा है। विपक्षी नेताओं को सिर्फ अपने वोट बैंक की फिक्र है। अयोध्या कांड पर अखिलेश यादव, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने चुप्पी साध ली। अगर वह आवाज उठाएंगे तो राम मंदिर और पीएम मोदी के खिलाफ बोलेंगे। विपक्ष का स्तर गिर गया है।"

उन्होंने झारखंड की राजनीति पर भी बात की और कहा, "चंपई सोरेन एक जमीनी नेता हैं, लेकिन उनका कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया गया। वह मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत अच्छा काम कर रहे थे। मगर, उन्हें रातों-रात सीएम पद से हटा दिया गया। चंपई सोरेन बहुत ही सोच-समझकर फैसला लेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि वह पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News