राजनीति: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के किए दर्शन

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 14:43 GMT

अयोध्या, 6 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए।

सीएम योगी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद करीब 20 मिनट तक राम मंदिर में निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सीएम योगी ने मंदिर के फर्स्ट फ्लोर के निर्माण को देखा और वहां मौजूद इंजीनियर से पांच मिनट तक बातचीत की। इसके बाद प्रशासन और पुलिस अफसरों के साथ कुछ देर तक बातचीत की।

इसके पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरे, जहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद सीएम योगी सीधे राम मंदिर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी अफीम कोठी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी दो दिन के अयोध्या दौरे में संतों व पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। यहां पर कई विकास कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा यहां के मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव भी होना है।

-- आईएएनएस

विकेटी/पीएसके/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News