राजनीति: दिल्ली भाजपा सांसदों ने झुग्गियों में की सफाई, आप सरकार के काम पर उठाये सवाल

दिल्ली के भाजपा सांसदों ने रविवार को भिन्न इलाकों में झुग्गी बस्तियों में जाकर सफाई अभियान चलाया। इन सांसदों ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-04 06:47 GMT

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के भाजपा सांसदों ने रविवार को भिन्न इलाकों में झुग्गी बस्तियों में जाकर सफाई अभियान चलाया। इन सांसदों ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विवेक विहार स्थित झुग्गी में और नई दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने नारायण विहार स्थित राजीव गांधी कैंप में झाड़ू लगाई।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस प्रकार के अभियान लोगों के जीवन में सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए हैं। यह स्वच्छता अभियान 2014 में शुरू हुआ था और अब एक जन आंदोलन बन गया है।

केंद्र सरकार में राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा ​​ने कलंदर कॉलोनी में झाड़ू लगाकर सफाई की। पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सेहरावत ने द्वारका में झुग्गी बस्ती में पहुंचकर झाड़ू लगाई और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया।

बांसुरी स्वराज ने कहा, “आज से झुग्गी विस्तारक सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। स्वच्छता एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में लोगों को लगातार जागरूक करने की जरूरत है। इस बारे में हमें युवा पीढ़ी को भी बताना चाहिए।”

भाजपा सांसद ने आशा किरण शेल्टर होम में हुई घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है। आप हर बार दूसरों पर दोष डाल देती है। वह पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता का स्वाद ले रही है। लेकिन, बार-बार अपनी जिम्मेदारियों से भागती है। पूरे मामले की गहनता के साथ जांच होनी चाहिए। जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने वजीरपुर झुग्गियों में सफाई के बाद कहा कि बीते नौ साल में दिल्ली की आप सरकार ने यहां झुग्गी-झोपड़ियों में कोई काम नहीं किया। भाजपा ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए स्वच्छता की योजना बनाई है। इन बस्तियों में रहने वालों का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में विशेष कार्यकर्ता नियुक्त किए गये हैं।

मल्होत्रा ​​ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने को उनकी जिद बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को संदेह है कि उनके पद छोड़ते ही आप के दूसरे नेता कमान संभाल लेंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार के शासन पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि यहां लापरवाही चल रही है जिसके कारण राजेंद्र नगर और आशा किरण की घटनाएं सामने आई हैं। केंद्रीय मंत्री ने इन घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की जिद के कारण दिल्ली की जनता का नुकसान हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News