राजनीति: स्पीकर बिरला ने संसद कवर करने वाले पत्रकारों से की मुलाकात, समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को संसद की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों से मुलाकात कर उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को संसद की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों से मुलाकात कर उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
दरअसल, सोमवार सुबह से ही संसद सत्र को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को मकर द्वार तक जाने से रोके जाने के कारण विवाद खड़ा हो गया था। राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने मीडिया के लिए बने केबिन में जाकर पत्रकारों से मुलाकात भी की। राहुल गांधी ने इस मसले को लोकसभा में भी उठाया।
बजट पर विपक्ष के नेता के तौर पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक और चक्रव्यूह बना दिया है। मीडिया वालों को पिंजरे में बंद कर दिया है। उन्हें बाहर निकाल दीजिए।
लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी को सदन के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सदन के अंदर सदन की व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को नहीं उठाया जाता। इस संबंध में अगर कुछ भी कहना है तो वे चैंबर में आकर उन्हें अपनी बात कह सकते हैं।
पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ने संसद कवर करने वाले सभी पत्रकारों को बातचीत के लिए अपने चैंबर में बुलाया। पत्रकारों ने सदन के सत्र के कवरेज और एंट्री सहित अपनी कई समस्याओं से स्पीकर बिरला को अवगत कराया।
लोकसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों की सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और यह आश्वासन दिया कि संसद सत्र की कार्यवाही को कवर करने के दौरान पत्रकारों को असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|