राष्ट्रीय: बिहार और आंध्र प्रदेश को कांग्रेस ने बांटा, संसद में हम मेजोरिटी में हैं हिमंत बिस्वा सरमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश हो चुका है। बजट पेश होने के बाद तमाम राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की भी एंट्री हो गई है।
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश हो चुका है। बजट पेश होने के बाद तमाम राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की भी एंट्री हो गई है।
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "सबसे पहले तो हमारा बजट पूरे देश के लिए है, देश के एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप मिल रही है, इस पर कांग्रेस पार्टी नाराज क्यों है? बिहार और आंध्र प्रदेश का बंटवारा किसने किया? कांग्रेस ने ही किया।"
"आपने वादा किया और पूरा नहीं किया, लेकिन अगर भारतीय जनता पार्टी वादे को पूरा करती है, तो आप नाराज क्यों हैं? जब आप कहते हैं कि बिहार को विशेष पैकेज की जरूरत है, और जब बिहार को मिलता है तो आप कहते हैं कि सिर्फ बिहार को ही क्यों। पहले आप यह वादा कीजिए कि बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी पैकेज के बारे में नहीं बोलेगी। कांग्रेस पार्टी से बस यही विनती है।"
उन्होंने आगे कहा कि, भारत में ऐसा कोई भी बजट नहीं हुआ था जिसने बेरोजगारी और युवा शक्ति को लेकर इतना जोर दिया था। यह पूरा बजट क्रांतिकारी बजट है, कांग्रेस पार्टी को राजनीति करनी है तो करे, मुझे नहीं लगता इससे कुछ दाल गलने वाली है।
राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्वा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपना काम कर रहे हैं, इसमें कुर्सी की बात कैसे आ गई? संसद में हम ऐसे भी मेजोरिटी में हैं।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को कहा था कि, पीएम मोदी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए बजट में दो राज्यों के लिए पैसे आवंटित किए हैं। बजट में पूरे देश को अनदेखा किया। सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए पैसे आवंटित किए। इसके पीछे उनका मकसद अपनी कुर्सी बचाना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|