अपराध: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, पांच नक्सली मुठभेड़ में ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 11:59 GMT

नारायणपुर (छत्‍तीसगढ़), 3 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। शवों को लेकर सुरक्षा बल जिला मुख्यालय पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार से मुठभेड़ चल रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए और नक्सल सामग्री जब्त की है।

बताया गया है कि अबूझमाड़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा-कोंडागांव जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और पांच नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता हासिल की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News