राजनीति: रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-24 11:26 GMT

दमोह, 24 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

उन्होंने कहा कि लगभग 500 साल पहले भारत में रानी दुर्गावती के रूप में ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया, जिन्होंने न केवल भारत का मान बढ़ाया, बल्कि गोंडवाना राज्य में चार चांद लगाकर इतिहास में अमर हो गईं। जंग के मैदान में उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। संग्राम ताल, आधार ताल जैसी उनकी उत्कृष्ट रचनाएं जन-जन के हृदय में विशेष स्थान रखती हैं। उनके शासन का अमिट काल सदैव इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगा।

उन्होंने कहा कि दुर्गावती के शासन को जानने के लिए हमने प्रदेश में हर साल 5 लाख के पुरस्कार की घोषणा भी की है। 5 अक्टूबर को उनकी 500वीं जन्म जयंती के अवसर पर प्रदेश में लगातार कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। हमारी सरकार इस तीर्थ स्थल को विश्व पर्यटन के रूप में पूरी दुनिया के समक्ष लाने का काम करेगी।

वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को हुआ था। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर संग्रामपुर गांव में रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल से 6 किलोमीटर की दूरी पर रानी दुर्गावती का सिंगौरगढ़ का किला है। यह स्थान रानी दुर्गावती की राजधानी थी।

रानी दुर्गावती अपने 16 सालों के लंबे शासनकाल में 51 युद्धों में अपराजेय रहीं। अकबर की सेना ने उन पर तीन बार आक्रमण किया था, लेकिन रानी ने तीनों बार उन्हें पराजित कर दिया। 24 जून 1564 को रानी दुर्गावती ने अंतिम सांस ली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News