राजनीति: पेपर लीक पर सीएम नीतीश कुमार गंभीर, सख्त से सख्त होगी कार्रवाई सम्राट चौधरी
नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस पर कानून बनाने का काम चल रहा है। पेपर लीक को लेकर सीएम नीतीश कुमार गंभीर हैं। जो भी लोग प्रश्न पत्र लीक के काम में लगे हुए हैं, सब पर कार्रवाई होगी।
पटना, 18 जून (आईएएनएस)। नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस पर कानून बनाने का काम चल रहा है। पेपर लीक को लेकर सीएम नीतीश कुमार गंभीर हैं। जो भी लोग प्रश्न पत्र लीक के काम में लगे हुए हैं, सब पर कार्रवाई होगी।
सीतामढ़ी के जेडीयू एमपी देवेश चंद्र ठाकुर के बयान के बाद बिहार में बवाल मचा हुआ है। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था कि वो मुस्लिम और यादव समुदाय के लोगों का काम नहीं करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने उनको वोट नहीं दिया, इसलिए उनका काम नहीं करेंगे।
ठाकुर के इस बयान के बाद एक तरफ जेडीयू अपने स्तर से जवाब दे रही है, वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपना बयान जारी करते हुए उनका बचाव किया है।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है। उनका भाव अलग था, उनके कहने का मतलब भी अलग था, जिसे गलत संदर्भ में नहीं लिया जाना चाहिए।
सिन्हा ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है, जो वोट देता है उसकी प्राथमिकता रहती है। जो वोट नहीं देता है उसके लिए भी एनडीए सरकार काम करती है। ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि एक जाति की जिम्मेदारी से कब मुक्त होंगे? गुलाम बनकर कब तक रहेंगे। एक व्यक्ति जो कोर्ट से सजायाफ्ता है, उसके बंधुआ मजदूर बनकर लोग कब तक रहेंगे?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|