राजनीति: कुवैत में मारे गए लोगों के शवों को लेकर दिल्ली पहुंचा वायुसेना का विमान, भाजपा सांसदों ने दी श्रद्धाजंलि

कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 16:29 GMT

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा।

दिल्ली के भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज ने पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंच कर अग्निकांड में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को सबसे पहले केरल के कोच्चि में पहुंचा था। इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों में से 31 दक्षिण भारत के राज्यों के थे, इसलिए उनके शवों को कोच्चि एयरपोर्ट पर उतारा गया।

बाकी, शव उत्तर भारत के राज्यों से जुड़े लोगों के थे, इसलिए उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शवों को सड़क मार्ग से शोक संतप्त परिवारों के पास भेजा जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News