लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के जमशेदपुर में पीएम मोदी की हुंकार, लोगों ने एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की जताई इच्छा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को चुनाव प्रचार करने झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया और जनता से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जमशेदपुर, 19 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को चुनाव प्रचार करने झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया और जनता से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
पीएम मोदी की सभा में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने मोदी सरकार की तारीफ की और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की बात कही।
कार्यक्रम में शामिल होने आईं डॉ. प्रियंका पांडे ने बताया कि पीएम मोदी का 10 साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है, हम एक बार फिर मोदी सरकार चाहते हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अब भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। पीएम मोदी महिलाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
एक अन्य महिला ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी 100 परसेंट की गारंटी है।
सरिता ने कहा कि पीएम मोदी का 10 साल का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है और हम चाहते हैं कि आगे भी मोदी सरकार रहे। पीएम मोदी के कार्यकाल में विकास को नई गति मिली है, इस सरकार के कार्यकाल में सड़क की व्यवस्था पहले से और बेहतर हुई है। पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष में कोई नेता ही नहीं है।
जमशेदपुर निवासी सुनील ने कहा कि देश में एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार बनानी चाहिए। मोदी सरकार के कार्यकाल में बहुत ही बेहतर काम हो रहे हैं। पूरे विश्व में पीएम मोदी का नाम हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|