अंतरराष्ट्रीय: चीनी वैज्ञानिक यान निंग को 'विश्व उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिक पुरस्कार' मिला
बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। यूनेस्को ने जीवन और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व अनुसंधान की मान्यता में "लोरियल-यूनेस्को विश्व उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिक पुरस्कार" की विजेताओं की सूची की घोषणा की।
पांच महिला वैज्ञानिकों ने पुरस्कार जीता, चीनी वैज्ञानिक यान निंग उनमें से एक हैं, अन्य चार वैज्ञानिक क्रमशः कैमरून, ब्राज़ील, कनाडा और फ्रांस की हैं।
यूनेस्को के अनुसार, इस वर्ष की विजेताओं का चयन एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा दुनियाभर की 350 उम्मीदवारों में से किया गया था। पुरस्कार विजेताओं की उत्कृष्ट उपलब्धियां दर्शाती हैं कि कैंसर, मलेरिया, पोलियो, मोटापा, मधुमेह, मिर्गी आदि बीमारियों सहित प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों जैसी चुनौतियों का समाधान करने के लिए विज्ञान को अब पहले से कहीं अधिक महिलाओं की भागीदारी की आवश्यकता है।
छिंगहुआ विश्वविद्यालय के जीवन विज्ञान कॉलेज की प्रोफेसर यान निंग के उत्कृष्ट शोध ने मिर्गी और कार्डियक अतालता जैसी कई बीमारियों पर शोध को आगे बढ़ाया है, और दर्द सिंड्रोम के उपचार का मार्गदर्शन किया। साथ ही, वह वैज्ञानिक अनुसंधान और शिक्षा में लैंगिक समानता की भी प्रबल समर्थक हैं।
बता दें कि "विश्व उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिक पुरस्कार" की स्थापना साल 1998 में यूनेस्को और फ्रेंच लोरियल ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। यह प्रतिवर्ष अफ्रीका और अरब राज्य, एशिया प्रशांत, यूरोप, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन, और उत्तरी अमेरिका जैसे पांच क्षेत्रों से चुनी गई पांच महिला वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष का पुरस्कार समारोह 28 मई को पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2024 7:24 PM IST