लोकसभा चुनाव 2024: अखिलेश यादव का औरैया में रोड शो, कहा- भाजपा ने हर वर्ग को किया अपमानित

चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। उससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया की बिधूना विधानसभा में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को अपमानित किया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-11 12:32 GMT

औरैया, 11 मई (आईएएनएस)। चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। उससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया की बिधूना विधानसभा में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को अपमानित किया है।

रोड शो में भगत सिंह चौराहे से लेकर ऐरवाकटरा तक 16 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का है, जिस तरीके से समुद्र मंथन हुआ था, उसी तरीके से संविधान मंथन होने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जो भाजपा सत्ता में रही, उसने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई, किसानों को लूटा। यह हमारे भविष्य और आने वाली पीढ़ियों का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान के भक्षक हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई देकर जनता के साथ अन्याय किया। कोई वर्ग नहीं बचा, जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो।‌ इन लोगों ने भेदभाव के साथ जितना अन्याय कर सकते हैं उतना किया। आज खुशी है कि इस बार बिधूना और आसपास के लोगों ने कन्नौज और इटावा लोकसभा सीट को भी जीतने का मन बना लिया है।

-- आईएएनएस

विकेटी/एकेएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News