राजनीति: झामुमो नेता समीर मोहंती के नामांकन पर सीएम चंपई सोरेन ने इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक समीर मोहंती ने शुक्रवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो निकाला, जिसमें खूब भीड़ जुटी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-03 12:43 GMT

जमशेदपुर, 3 मई (आईएएनएस)। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक समीर मोहंती ने शुक्रवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो निकाला, जिसमें खूब भीड़ जुटी।

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक रामदास सोरेन, सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे।

नामांकन करने से पहले समीर मोहंती ने पूजा अर्चना की। इस बीच, उनकी बेटी ने गले लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

समीर मोहंती के साथ नामांकन कक्ष से बाहर आए सीएम चंपई सोरेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया।

उन्होंने कहा, “महागठंबधन बहुत मजबूत स्थिति में है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हम पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। देश में किसी की भी लहर नहीं है। देश में अगर किसी की लहर है, तो वो इंडिया गठबंधन की है।“

इसके साथ ही सीएम चंपई सोरेन ने पीएम मोदी के चाईबासा दौरे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “देश में चुनावी माहौल है। कोई कहीं भी जा सकता है। इससे हमारे प्रत्याशी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।“

वहीं झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने समीर मोहंती के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “देश जुमलों की सरकार से त्रस्त हो चुका है। प्रधानमंत्री के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, जिसे वो लोगों के बीच रख सकें। वो अपनी जनसभाओं में पाकिस्तान का जिक्र कर रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के मामले में भी मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। मोदी सरकार के पास लोगों के बीच अपनी उपलब्धि साझा करने के लिए कुछ नहीं बचा है।“

नामांकन दाखिल करने से पूर्व समीर मोहंती विशाल जनसभा में शामिल हुए, जहां झामुमो के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सभी ने उनको जीत दिलाने के प्रति संकल्प लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News