लोकसभा चुनाव 2024: खराब मौसम के चलते नोएडा की जनसभा में नहीं पहुंचे अमित शाह, फोन से किया जनता को संबोधित

नोएडा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में शनिवार शाम एक जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन, खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-13 14:19 GMT

नोएडा, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में शनिवार शाम एक जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन, खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए।

इसके बाद उन्होंने फोन पर ही जनता को संबोधित किया और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा और प्रधानमंत्री मोदी की जोड़ी द्वारा नोएडा में किए गए विकास को भी जनता के सामने रखा, जिसमें उन्‍होंने प्रमुख रूप से जेवर एयरपोर्ट का जिक्र किया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था की भी तारीफ की। उन्होंने जनता से वादा किया है कि वह आगामी रोड शो में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान मदन चौहान को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। मदन चौहान लगातार तीन बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक रह चुके हैं। इस समय वह बहुजन समाज पार्टी में थे। अब उन्होंने मायावती का भी साथ छोड़ दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News