आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: झारखंड को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

झारखंड को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
रांची और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

रांची, 12 मार्च (आईएएनएस)। रांची और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर रांची में मौजूद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत सरकार ट्रेन सेवाओं को लगातार बेहतर बना रही है। इसका बड़ा लाभ झारखंड को भी मिल रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड की सभी ट्रेनों का कंप्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, 18 मार्च से ट्रेन रांची–वाराणसी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन नियमित होगा। इसके लिए बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार के सात कोच एवं वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयर कार का एक कोच है।

यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़कर) चलेगी। रांची से सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर खुलकर यह दिन के एक बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वाराणसी से शाम चार बजकर पांच मिनट पर खुलकर रात ग्यारह बजकर 55 मिनट पर रांची पहुंचेगी।

रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज पीएम मोदी ने देश को 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समर्पित की है। चुनाव के बाद चौथी वंदे भारत ट्रेन भी इस स्टेशन से चलेगी।

मौके पर सांसद आदित्य साहू, सांसद समीर उरांव, डीआरएम जेएस बिंद्रा सहित रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2024 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story