राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर सिकलसेल पीड़ित बच्चों का उपचार

छत्तीसगढ़ में सिकलसेल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो मासूम बच्चों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की चिरायु शाखा पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच में जुटी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 11:58 GMT

जशपुर, 6 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में सिकलसेल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो मासूम बच्चों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की चिरायु शाखा पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच में जुटी है।

बताया गया कि जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील की खूंटीटोली की निवासी दुर्गावती चौहान अपने दोनों बच्चे आयुष चौहान (5) और आरूषि चैहान (2) को लेकर बगिया स्थित सीएम कैम्प पहुंची थी। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताया कि उनके दोनों बच्चे सिकलसेल से पीड़ित हैं। उन्हें लगातार दवा और रक्त की जरूरत पड़ती है। लेकिन, आर्थिक तंगी की वजह से इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने दुर्गावती की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पैंकरा को पीड़ित बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

चिरायु के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद रात्रे ने बताया कि सिकलसेल जन्म से होने वाली अनुवांशिक बीमारी है। सिकलसेल पीड़ित दोनों बच्चों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिकलसेल मुक्त भारत बनाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंर्तगत जिले में सिकलसेल की जांच की जा रही है। सिकलसेल से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। बच्चों को रक्त की जरूरत होगी तो उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News