राष्ट्रीय: रालोद ने दो लोकसभा और एक विधान परिषद सीट के लिए घोषित किए उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी के साथ हाल ही में गठबंधन में शामिल हुई, राष्ट्रीय लोकदल ने भी दो लोकसभा और एक विधान परिषद सीट के अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
लखनऊ, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के साथ हाल ही में गठबंधन में शामिल हुई, राष्ट्रीय लोकदल ने भी दो लोकसभा और एक विधान परिषद सीट के अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि जारी उम्मीदवारों की सूची में बागपत से राजकुमार सांगवान तो बिजनौर से अपने मीरापुर के विधायक चंदन चौहान को टिकट दिया है।
इसके अलावा पार्टी ने विधान परिषद की भी एक सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। भाजपा ने गठबंधन में एक विधान परिषद की सीट भी आरएलडी को दी है। इस पर आरएलडी ने मथुरा के योगेश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|