राजनीति: घने कोहरे के चलते नॉर्दन रेलवे की 33 ट्रेन चल रही हैं लेट

घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है। इसके चलते नॉर्दर्न रेलवे की करीब 33 ट्रेन देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-27 07:19 GMT

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है। इसके चलते नॉर्दर्न रेलवे की करीब 33 ट्रेन देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 1 से लेकर करीब 7 घंटे तक की देरी से यह ट्रेन है चल रही हैं। नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्षेत्र में 33 ट्रेन देरी से आ रही हैं।

मिली लिस्ट के मुताबिक 1- 22435 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस - 06.30, 2 - 22425 अयाध्या कैंट-आनंदविहार वंदे भारत - 06.30, 3 - 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी - 07.00, 4 - 12001 रानीकमलापति-नई दिल्ली शताब्दी - 03.30, 5 - 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस - 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। ये वो प्रमुख ट्रेन है की काफी लेट चल रही हैं।

अन्य ट्रेनें भी कई घंटो की देरी से चल रही हैं। कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे,लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News