राजनीति: एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस मौके पर डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। राज्यपाल ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण होने तक एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री का प्रभार सौंपा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 06:59 GMT

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस मौके पर डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। राज्यपाल ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण होने तक एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री का प्रभार सौंपा है।

इस्तीफा देने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा, “महायुति की जीत के बाद एक बार फिर से प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। महागठबंधन की तरफ से हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा है। हमने एक साथ चुनाव लड़कर सूबे की जनता का विश्वास अर्जित किया है। मैं आप सभी लोगों के प्यार का आभारी हूं।”

इस बीच, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो कहीं पर भी एक साथ एकजुट न हो।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मजबूत महाराष्ट्र के लिए मजबूत गठबंधन का होना जरूरी है।

ये बातें उन्होंने इस्तीफा देने से पहले कहीं।

जल्द ही महायुति गठबंधन की ओर से राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की संभावना है। महायुति में विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा।

राज्य में विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा। उम्मीद है कि शाम तक विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा। इसकी पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुए थे। इसके बाद नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को हुई थी। जिसमें महायुति ने 237 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 46 सीटों पर जीत मिली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News