राजनीति: मध्य प्रदेश की विकास दर को देश में नंबर एक बनाने का लक्ष्य मोहन यादव

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने जा रहा है। राज्य सरकार को इस कॉन्क्लेव में निवेश के बड़े प्रस्ताव आने की संभावना है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि औद्योगिक विकास के मामले में प्रदेश को देश में नंबर एक बनाना है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-19 13:57 GMT

भोपाल, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने जा रहा है। राज्य सरकार को इस कॉन्क्लेव में निवेश के बड़े प्रस्ताव आने की संभावना है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि औद्योगिक विकास के मामले में प्रदेश को देश में नंबर एक बनाना है।

उन्होंने जबलपुर इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर दिए अपने बयान में कहा है कि इस कॉन्क्लेव में कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, लघु-मध्यम-कुटीर उद्योग जैसे सेक्टर में निवेश आए, इसके प्रयास किए जाएंगे, ताकि प्रदेश का प्रगति पथ तैयार हो। प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। मार्च में उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा कि इसमें 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए थे। इसी तरह 20 जुलाई को जबलपुर में होने जा रही रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में देशभर के अलग-अलग हिस्सों के औद्योगिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में निवेश के अलग-अलग क्षेत्र से प्रस्ताव आने की संभावना है।

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री के पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से मोहन यादव द्वारा औद्योगिक विकास पर खास जोर दिया जा रहा है। पिछले दिनों उज्जैन में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया, इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के बड़े निवेशक पहुंचे। इन निवेशकों ने उज्जैन सहित राज्य के अन्य हिस्सों में निवेश की इच्छा जताई और समझौता भी किया।

इन कोशिशों के चलते जहां राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से कई और प्रयास किए जाएंगे। यह भरोसा राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिलाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News