राजनीति: झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन बोले- भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए। देश में सीएए जैसे कानून इसीलिए लाए गए हैं।
रांची, 12 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए। देश में सीएए जैसे कानून इसीलिए लाए गए हैं।
राज्यपाल ने मंगलवार को पत्रकारों के सीएए को लेकर पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही 140 करोड़ की आबादी वाला देश है। इसे ध्यान में रखकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पत्रकारों ने जब उनसे सीएए लागू करने की टाइमिंग पर पूछा तो उन्होंने कहा कि जब कोई भी कानून आता है तो सवाल तो उठते हैं। लेकिन, इन सबसे अलग हमें इसके पीछे का मकसद को भी समझना होगा। सीएए को लागू करने का मकसद देश में अवैध तरीके से माइग्रेशन करके आने वालों को रोकना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|