दुर्घटना: अजमेर कोर्ट परिसर में वकील की जेब में रखा मोबाइल फटने से बचा, बड़ा हादसा टला

अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में एक एडवोकेट के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। वकील की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा। जेब से बाहर निकालते ही मोबाइल से धुंआ निकलने लगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-17 09:38 GMT

अजमेर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में एक एडवोकेट के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। वकील की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा। जेब से बाहर निकालते ही मोबाइल से धुंआ निकलने लगा।

एडवोकेट विक्रम मल्होत्रा ने अपने मोबाइल फोन की कीमत बताई। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले साढ़े छब्बीस हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। बुधवार को अचानक से उनके मोबाइल में हीटिंग की समस्या आने लगी। फिर मोबाइल में आग लग गई और मोबाइल जलकर राख हो गया।

उन्होंने बताया कि पहले से ही मोबाइल से एक अलग तरह की आवाज आ रही थी। और मोबाइल गर्म हो रहा था। लेकिन आज अचानक मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया और उसमें आग लग गई।

उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ मोबाइल को जेब से निकाल लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News