अपराध: गाजियाबाद निजी कंपनी के कर्मचारी की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद, 3 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के लोनी इलाके में शनिवार सुबह एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गई। शव उसके घर में ही ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा मिला।
जिस वक्त गोली चली उस समय घर के सदस्य फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का है। मृतक का नाम ओमवीर सिंह (42) है। उसका शव घर में पड़ा मिला। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए।
शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है। यह मामला लोनी थाना क्षेत्र के प्रकाश विहार का है। यहां पर ओमवीर सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों साथ रहते थे।
वह नोएडा की एक निजी कंपनी में जॉब करते थे। शनिवार सुबह परिवार के सभी सदस्य फर्स्ट फ्लोर पर थे। तभी ग्राउंड फ्लोर से गोली चलने की आवाज आई। परिजन नीचे की तरफ दौड़े तो ओमवीर की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी थी।
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया है कि मौत गोली लगने से हुई है। फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट से काफी चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। परिजनों से भी पूछताछ चल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2024 10:44 AM IST