दुर्घटना: बिहार में ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत, एक घायल
बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट इलाके में ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी मजदूर रेल पटरी के किनारे मेंटेनेंस का काम कर रहे थे।
खगड़िया, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट इलाके में ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी मजदूर रेल पटरी के किनारे मेंटेनेंस का काम कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी हाल्ट के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुछ मजदूर रेलवे पटरी के किनारे मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। इस दौरान तीन मजदूर वहां से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इसकी सूचना रेल पुलिस और महेशखूंट पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल मजदूर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
महेशखूंट के थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश चौरसिया और और अर्जुन शर्मा के रूप में कई गई है, जो झंझरा गांव के रहने वाले थे। ये दोनों निजी मजदूर थे। इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
--आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|