राजनीति: शहीदों के परिजन आईजी ऑफिस में बता सकेंगे अपनी समस्‍या विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शहीद के परिजन हर महीने के दूसरे बुधवार को आईजी ऑफिस में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। अगर वहां पर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे डीजीपी ऑफिस (पीएचक्यू) से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के गांवाें में उनके सम्‍मान में स्‍मारक बनाएगी। ये स्मारक एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 11:13 GMT

रायपुर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शहीद के परिजन हर महीने के दूसरे बुधवार को आईजी ऑफिस में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। अगर वहां पर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे डीजीपी ऑफिस (पीएचक्यू) से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के गांवाें में उनके सम्‍मान में स्‍मारक बनाएगी। ये स्मारक एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बस्तर में थे। उन्होंने कहा कि बस्तर में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अलग उत्साह देखने को मिला। उपमुख्यमंत्री ने बताया क‍ि हम लोग दंतेवाड़ा स्थित एक शिविर में गए। वहां मेरी मुलाकात एक महिला से हुई, जिन्होंने हाल में ही नक्सलवाद को छोड़ एक सामान्य जीवन जीने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने मेरी कलाई पर राखी भी बांधी। इसके अलावा कई शहीदों के परिवार से भी मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों और समस्या से भी अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलना चाहिए। साथ ही स्कूलों में बच्चों को आरक्षण दिया जाए। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सरकार इस बारे में जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेगी।

विजय शर्मा ने कहा कि दूसरे दिन एक अन्‍य गांव का दौरा किया। यहां आम लोगों से मुलाकात हुई। गांव के लोगों में विकास की ललक दिखी। ग्रामीणों ने सड़क और बिजली की मांग रखी। उन्होंने बताया कि बालनार में सात दिनों से कैंप लगाया हुआ है जहां विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। शर्मा ने कहा कि बालनार जैसे गांवों में नक्सलवाद का कोई चिन्ह नहीं है। सभी विकास के मार्ग पर सरपट दौड़ना चाहते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News