आपदा: बाराबंकी सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव डूबे, स्कूलों में भरा पानी
नेपाल से छोड़े गए पानी से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पड़ोसी देश के गिरजा और शारदा बैराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते सरयू नदी लगातार 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।
बाराबंकी, 9 जुलाई (आईएएनएस)। नेपाल से छोड़े गए पानी से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पड़ोसी देश के गिरजा और शारदा बैराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते सरयू नदी लगातार 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।
सरयू नदी खतरे के निशान से लगभग 15 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुकी है, जिसके चलते इसके किनारे बसे दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूबने लगे हैं। जानकारी के अनुसार नेपाल से अभी और पानी छोड़े जाने की संभावना है।
सरयू नदी के पास बसे रामनगर तहसील क्षेत्र के सिसौंडा, दुर्गापुर और मल्लाहनपुरवा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। विकासखण्ड सूरतगंज के हेतमापुर, सुंदरनगर, ललपुरवा, कोडरी और बाबा पुरवा गांव पानी से भर चुके हैं।
कोरिनपुरवा, तपेसिपाह, जैनपुरवा में कटान का भी खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा रामनगर तहसील के प्राथमिक विद्यालय तपेसिपाह और सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेलवारी बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई है।
स्कूल के शिक्षक पूनब ने बताया कि हर बार हमें बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में स्कूल को ऊंचे स्थान पर संचालित करना पड़ता है। हमें राशन, दस्तावेज और स्कूल से संबंधित सारी चीजों को सुरक्षित जगह पर ले जाना पड़ता है।
ग्रामीण श्रीराम ने बताया कि हर बार बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं हुआ है। सरकार की तरफ से कुछ भी नहीं हो रहा है।
वहीं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। पिछले 2 माह से बांध को मेंटेन करने का कार्य किया जा रहा है। उनके लिए 15 जगहों पर राहत शिविर लगाया जाता है। जिनमें खाने-पीने से लेकर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होती है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को लगातार सतर्क रहने की अपील कर रहा है। ग्रामीणों को किसी तरह की समस्या न हो, प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है। बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|