अपराध: सासाराम में छत से गिरे दंपति, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
रोहतास जिले के लोहरा डीह गांव में हुए एक हादसे में एक दंपति घर की छत से नीचे गिर गए। हादसे में पति नरेश पासवान की मौत हो गई, जबकि पत्नी पवित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
रोहतास, 20 जुलाई (आईएएनएस)। रोहतास जिले के लोहरा डीह गांव में हुए एक हादसे में एक दंपति घर की छत से नीचे गिर गए। हादसे में पति नरेश पासवान की मौत हो गई, जबकि पत्नी पवित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद घायल दंपत्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल सासाराम अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के पति नरेश पासवान की मौत हो गयी। जबकि महिला की हालत गंभीर होने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद आईएएनएस ने जब पुलिस से इसके बारे में जानना चाहा तो पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, जांच की जाएगी।
बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी किसी काम से घर की छत पर गये थे जहां बैलेंस बिगड़ने से दोनों एक साथ नीचे जमीन पर आ गिरे। इसके बाद घर और आसपास के लोगों ने दोनों पति-पत्नी को दौड़ कर उठाया। गिरने के बाद दोनों पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। पति नरेश की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से दोनों को अस्पताल ले जाने में भी काफी दिक्कत आई।
हालांकि घटना के विषय में नजदीकी रिश्तेदार और पड़ोसी अलग-अलग बातें बताते हैं। आईएएनएस ने जब इस पर दंपत्ति के पुत्र नागेश्वर पासवान से बात की तो उन्होंने बताया कि “उसके पिता नरेश पासवान तथा मां पवित्री देवी छत से गिर गए थे। इलाज के दौरान उसके पिता नरेश पासवान की मौत हो गयी, जबकि मां को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के दौरान हालत गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया है।“
हालांकि पूरे मामले में पुलिस अधिकारी अभी प्रारंभिक जांच करने की बात कह रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|