राष्ट्रीय: महाराष्ट्र विजय वडेट्टीवार ने रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटाने का किया स्वागत
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को पद से हटाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम की तारीफ की।
मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को पद से हटाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम की तारीफ की।
कांग्रेस नेता ने महायुति सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि रश्मि शुक्ला के कार्यकाल को बढ़ाया गया था।
उन्होंने महायुति सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि रश्मि शुक्ला को कार्यकाल में विस्तार देकर कुछ लोग चुनाव को अपने तरीके से कराने का मन बना रहे थे। कुछ लोग नहीं चाह रहे थे कि राज्य में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव हो, इसलिए रश्मि शुक्ला का कार्यकाल बढ़ाया गया था।
उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी रश्मि शुक्ला की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने खुद इस बात की आशंका जाहिर की थी कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना मुमकिन नहीं है, क्योंकि वह भाजपा के इशारों पर काम कर रही हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, "इससे पहले जब झारखंड के डीजीपी को हटाने की मांग चुनाव आयोग से की गई थी, तो आयोग ने बिना देर किए यह निर्णय ले लिया था। लेकिन, जब ऐसी ही मांग महाराष्ट्र में की गई थी, तो पहले निर्णय लेने से गुरेज किया गया। इस दोहरे मापदंड को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हमारा सीधा-सा सवाल है कि चुनाव आयोग ने यह निर्णय लेने में देरी क्यों की। लेकिन चलिए देर आए, दुरुस्त आए। हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। इससे प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।"
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से रश्मि शुक्ला के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराना मुमकिन नहीं है। ऐसे में उन्हें तुरंत पद से हटा देना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|