राजनीति: भारत की विकास यात्रा को अभूतपूर्व गति देगा बजट मंत्री रेखा आर्य
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया। आम बजट के बाद तमाम नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।
देहरादून, 23 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया। आम बजट के बाद तमाम नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।
बजट को लेकर उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बहुआयामी बजट पेश किया गया है, जो भारत की विकास यात्रा को अभूतपूर्व गति देगा। यह एक सर्वस्पर्शी बजट है, इसमें समाज के हर वर्ग के उत्थान और उसकी उन्नति को सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट से न केवल देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक 'विकसित भारत' के सपने को साकार करेगा। इस बजट में, महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित कर प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया है। मैं देवभूमि की सभी महिलाओं की तरफ से केंद्र सरकार का आभार प्रकट करती हूं।
उत्तराखंड को मिले दैवीय आपदा पैकेज पर वित्तमंत्री का धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "इस बजट में दैवीय आपदा में हुए नुकसान के लिए भी स्पेशल पैकेज देने की घोषणा की गई। इस घोषणा में उत्तराखंड का जिक्र विशेष रूप से किए जाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मैं धन्यवाद करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|