राजनीति: छतरपुर मामले पर बोली भाजपा, थाने पर हमला आतंकवादी घटना से कम नहीं
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव को लेकर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया। सत्तारूढ़ भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि छतरपुर में थाने पर हमला किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है।
भोपाल, 22 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव को लेकर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया। सत्तारूढ़ भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि छतरपुर में थाने पर हमला किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है।
विधायक ने कहा, "शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दें। नियम अनुसार विचार किया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का पालन होगा। लेकिन अगर गुंडागर्दी की, तो छोड़ा नहीं जाएगा।"
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से आतंक मचाने का काम किया है, "ऐसे अपराधी, ऐसे गुंडे छतरपुर में नहीं चल सकते"। सभी को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा।
थाने पर हमला करने वाले आरोपी हाजी शहजाद अली के छतरपुर शहर के मस्तान साहब कॉलोनी में स्थित मकान को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले, बुधवार शाम को महाराष्ट्र के नासिक में पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 500 से अधिक लोगों की भीड़ कोतवाली थाने के बाहर एकत्र हुई थी। इसी दौरान उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर पथराव और हमला किया था।
हमले में कोतवाली थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|