राजनीति: दिल्ली में मां-बेटे की डूबने से मौत पर भाजपा ने 'आप' को घेरा, कहा- कोई सबक नहीं सीखा

राजधानी दिल्ली में बुधवार को जमकर बारिश हुई और इस बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी। दिल्ली के अधिकतर इलाके पानी में डूबे नजर आए। इसी दौरान गाजीपुर में एक महिला अपने बेटे के साथ नाले में गिर गई। महिला अपने बेटे के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर निकली थी। जब तक दोनों को बचाने का प्रयास किया जाता, मौत हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 08:15 GMT

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में बुधवार को जमकर बारिश हुई और इस बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी। दिल्ली के अधिकतर इलाके पानी में डूबे नजर आए। इसी दौरान गाजीपुर में एक महिला अपने बेटे के साथ नाले में गिर गई। महिला अपने बेटे के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर निकली थी। जब तक दोनों को बचाने का प्रयास किया जाता, मौत हो गई।

गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला गाजीपुर पहुंचे और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला बोला।

शहजाद ने कहा कि इससे पहले 27 जुलाई को ऐसा ही हुआ था, जो हादसा नहीं हत्या थी, जहां तीन बच्चे हमसे छिन लिए गए। उसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने कोई सबक नहीं सीखा। हमें लगा कि कम से कम अब बारिश होगी तो जलभराव नहीं होगा। लेकिन, कल की बारिश के बाद पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई। यहां की जो ड्रेन है, वह खुली हुई है। एक महिला अपने बच्चे के साथ पैदल चलकर जा रही थी।

उन्होंने कहा, महिला ड्रेन में गिर जाती है और उनकी मौत हो जाती है। बीते चार सप्ताह में यह 10वां मामला है। भजनपुरा, रोहिणी, पटेल नगर में एक बच्चे को करंट लगा। तीन बच्चे बेसमेंट में चले गए।

उन्होंने कहा कि ये नालियां खुली हुई क्यों हैं। क्योंकि इन नालियों को बंद करने के लिए जो पैसा था वह एमसीडी ने भ्रष्टाचार कर खा लिया। कूड़ा-करकट हटाने का काम हुआ नहीं, जिससे नालियां भरी हुई हैं। शहजाद पूनावाला ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

उन्होंने मांग की कि इस घटना के पीछे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सजा दी जाए। इन घटनाओं के बाद भी दिल्ली सरकार हरकत में नहीं आएगी। ये लोग फिर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। एलजी से लेकर प्रधानमंत्री को दोष दिया जाएगा। दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने लंदन और पेरिस बना दिया है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News