राष्ट्रीय: हमारे यहां लोकतांत्रिक तरीके से काम होता है दुष्यंत गौतम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 13:11 GMT

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में सीएम पद को लेकर जारी चर्चा-परिचर्चा को लेकर कहा, “हमारे यहां लोकतांत्रिक तरीके से काम होता है। जिसमें सभी नेताओं की बात सुनी जाती है। हमारा संसदीय बोर्ड है। हम किसी भी विषय पर सामूहिक रूप से निर्णय करते हैं। इसी वजह से निर्णय लेने में देरी हो रही है, जिसका कुछ लोग मजाक बना रहे हैं। लेकिन, मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें कोई फैसला लेना होता है, तो वो कैसे करते हैं।”

उन्होंने कहा, “ वहां तो एक ही आदमी को सब कुछ करना होता है, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि ऐसे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम अपना निर्णय कर लेंगे, बल्कि मैं कहना चाहूंगा कि आपको इस बात को लेकर चिंता करनी चाहिए कि आपके विपक्ष का नेता कौन होगा । जनता ने आपको इतने भी विधायक नहीं दिए हैं कि आप नेता प्रतिपक्ष का चयन कर सकें, इसलिए मैं कहूंगा कि आपको किसी भी पार्टी का मजाक बनाने का कोई हक नहीं है।”

वहीं, संसद में आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था लचर हो चुकी है, लेकिन अमित शाह इस पर ध्यान देने के बजाय बैठक में शिरकत कर रहे हैं। इस विषय पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इस संबंध में भाजपा नेता से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लेकिन, जो लोग वातावरण दूषित करते हैं, हिंदू-मुसलमान करते हैं, ऐसे लोगों की वजह से कानून-व्यवस्था खराब हो रही है।”

उन्होंने संभल हिंसा में सुप्रीम कोर्ट के रूख को लेकर कहा कि न्यायपालिका जो भी कहेगी, वो सर्वमान्य होगा। लेकिन, हमें यह पता करना होगा कि संभल हिंसा के पीछे क्या कारण रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News